लखनऊ: कानपुर के घाटमपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बारातियों को लेकर जा रही बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गई. इस घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, साथ ही इस घटना की सूचाना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फसे लोगों बाहर निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर सांड थाना क्षेत्र में बारातियों को लेकर जा रही बस एक सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें कई लोग सवार थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बस फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे जब सफल नहीं हुए तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयता से घायलों को बाहर निकाला. बताया जा है कि इस बस में लगभग 60 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि बस बारात को लेकर घाटमपुर जा रही थी तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रही बस में टक्कर मार दी. जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं बस में सवार सभी लोग बस के अंदर बूरी तरह से फंस गए. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां बूरी तरह से घायल हो गए और एक दर्जन ज्यादा सवारियां मामूली रूप से घायल हुई, जिन्हे बस से निकलकर नजदीकी स्वस्थ केंद्र में पहुंचाया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़े-
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…