बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीएसपी पूर्व विधायक हाजी अलीम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. हाजी अलीम का शव उनके घर में ही मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. पूर्व विधायक शव के पास से एक पिस्टल भी पड़ा मिला है. पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक के गर्दन और कनपटी पर दो गोलियां लगी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस हाजी अलीम की मौत को आत्म हत्या और मर्डर दोनों एंगल से देख रही है. हालांकि उनके परिजनों का कहना है कि उनकी मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर की सदर सीट से दो बार विधायक रहे हाजी अलीम का शव खून से लथपथ मिला है. शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं हाजी अलीम की मौत की खबर सुनकर सैंकड़ों की तादाद में उनके समर्थक उनके घर पहुंच गए हैं. भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि पूर्व विधायक हाजी अलीम का उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा बताया जाता है. साल 2007 के चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. जिसके बाद वे 2012 से लेकर 2017 तक भी विधायक रहे. हालांकि 2017 विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. और सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
जान के डर से बुलंदशहर की महिला बीजेपी विधायक घर में बंद, बदमाश मांग रहे हैं दस लाख रूपये
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…