लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स पर आरोप लगा है कि वो अपनी साली को वश में करने के लिए रात के समय में टोना-टोटका करता है. रात दो बजे तंत्र मंत्र करने के बाद युवक अपनी पत्नी से मारपीट भी करता है. […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स पर आरोप लगा है कि वो अपनी साली को वश में करने के लिए रात के समय में टोना-टोटका करता है. रात दो बजे तंत्र मंत्र करने के बाद युवक अपनी पत्नी से मारपीट भी करता है. आपको बता दें कि उस युवक की पत्नी की बहन की शादी उसी के छोटे भाई से हुई है. वहीं टोना-टोटका और मारपीट से परेशान पत्नी ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस शिकायत को पुलिस आयुक्त कार्यालय ने परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि आगरा के सदर थाने की रहने वाली महिला की शादी साल 2013 में जगदीशपुरा के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. एक बेटा 9 साल का तो दूसरा 7 साल का है. शादी के चार साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. साल 2017 के बाद अचानक पति पर टोना-टोटका का भूत सवार हो गया, जिसके चलते पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होने लगा।
पत्नी का आरोप है कि उसकी बहन को वश करने के लिए पति टोना-टोटका का सहारा लेता है. पत्नी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है. आरोप है कि साल 2020 में पत्नी को मारपीट करके पति ने उसे मायके भेज दिया था. हालांकि मायके जाने के बाद वह बीच-बीच में ससुराल आती जाती रही थी. पति की आदतों में किसी तरह का कोई परिवर्तन न होने पर महिला ने परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने काउंसलर को बताया कि पति रात 12 बजने के बाद टोना-टोटका करते हैं और अचानक उनके साथ मारपीट करने लगते हैं।
उन्होंने ने ये भी कहा कि हम दो बहनें हैं. छोटी बहन की शादी देवर से हुई थी. उन्होंने कहा कि पति की गंदी नजर मेरी छोटी बहन पर है. पति ने मारपीट करने के बाद मुझे मायके भेज दिया और मेरी छोटी बहन से वह अवैध संबंध बना लिए हैं।