Advertisement

Uttar Pradesh: बॉक्सर विजेंदर सिंह लड़ेंगे चुनाव, इस लोकसभा सीट से मिल सकता है टिकट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन की उहापोह में फंसी कांग्रेस अब तक निर्णय नहीं ले पाई है. कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के मुकाबले मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है, इस स्थिति में अंतरराष्ट्रीय बाक्सर विजेंदर सिंह भी कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. विजेंदर सिंह मथुरा से चुनाव लड़ने के […]

Advertisement
Uttar Pradesh: बॉक्सर विजेंदर सिंह लड़ेंगे चुनाव, इस लोकसभा सीट से मिल सकता है टिकट
  • March 30, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन की उहापोह में फंसी कांग्रेस अब तक निर्णय नहीं ले पाई है. कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के मुकाबले मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है, इस स्थिति में अंतरराष्ट्रीय बाक्सर विजेंदर सिंह भी कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. विजेंदर सिंह मथुरा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

जाट बाहुल्य सीट को लेकर कांग्रेस जाट कार्ड भी खेलने की तैयारी कर रही है. अगले एक से दो दिन में मथुरा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी, भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा से दो बार की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले आईएनडीआईए मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहता है. ये सीट आईएनडीआईए से कांग्रेस के खाते में आई है।

सुनील सिंह ने मांगी सीट

वहीं आईएनडीआईए के सहयोगी दल लोकदल के सुनील सिंह ने भी मथुरा लोकसभा सीट लोकदल को देने की मांग की है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेश पाठक को महज 28084 वोट मिले थे, इस स्थिति में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी, कांग्रेस में इस बार फिर कई उम्मीदवार नाम को लेकर चर्चा में रहे।

सादाबाद के पूर्व विधायक अनिल चौधरी, जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार रावत के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी योगेश तालान का नाम भी दावेदारों में है. मथुरा लोकसभा सीट को लेकर अब एक बड़ा नाम बॉक्सर विजेंदर सिंह का सामने आया है. यहां से कांग्रेस उन्हें मैदान में उतारना चाहती है. विजेंदर सिंह जाट हैं, इस स्थिति में जाट कार्ड कांग्रेस को काफी फायदेमंद लग रहा है।

यह भी पढ़ें-

विराट कोहली ने क्यों कहा? ‘मैं ऐसी जगह पर था जहां लोग हमें नहीं पहचानते थे’

Advertisement