लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, यहां एक पत्रकार के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगा है. आरोप यह है कि महिलाओं ने चुनावी सभा के दौरान एक पत्रकार को बताया कि पैसे देकर उन्हें रैली में लाया गया. चुनावी सभा के दौरान जब पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली. तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस बात से नाराज होकर पत्रकार की पिटाई कर दी. अब कांग्रेस की ओर से इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कहा गया है कि अब अन्याय का अंत होने वाला है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में हुई मारपीट की वीडियो अब कांग्रेस ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार बुरी तरह से घायल हुआ पड़ा है. कांग्रेस ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा कि रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक रैली थी. इस दौरान यहां मौजूद महिलाओं ने एक पत्रकार को बताया कि पैसे देकर उन्हें रैली में लाया गया है. यह बात जब पत्रकार ने रिकॉर्ड कर ली तो नाराज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को पीटा और बाद में वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा.
कांग्रेस के एक्स पोस्ट में आगे कहा गया कि पीटने के बाद पत्रकार से रुपए भी छीन लिए. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में अमेठी के कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला किया था. ये घटनाएं बता रही हैं कि सामने दिख रही हार से बीजेपी के लोग बौखला चुके हैं. अब अन्याय का अंत होने वाला है.
यह भी पढ़े-
RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…