बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बीती रात पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि को मार गिराया। पुलिस और आदित्य राणा के बीच हुई मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि आदित्य राणा लंबे वक्त से पुलिस को चकमा दे रहा था। यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार इनामी आदित्य राणा स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इस बीच रात करीब 2 बजे आदित्य राणा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आदित्य बुरी तरह घायल हो गया, उसे हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए, सभी का बिजनौर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि, आदित्य राणा एक चिन्हित माफिया था। वो थाना स्योहारा के राना नंगला इलाके का रहने वाला था। आदित्य पर संगीन धाराओं में 43 मुकदमे दर्ज थे, जिसमें 6 हत्या और 13 लूट के मामले शामिल हैं। यूपी पुलिस ने आदित्य पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने आदित्य के गिरोह के 48 लोगों को चिन्हित किया है, जिसमें अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “