Uttar Pradesh bypoll results 2018 LIVE UPDATES: उत्तर प्रदेश (यूपी) की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों (भभुआ और जहानाबाद) पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक सीट गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट फूलपुर, दोनों ही जगह बीजेपी पिछड़ रही है. शुरूआती राउंड की काउंटिंग में गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला जरूर आगे चल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती गई वह सपा के प्रवीण निषाद से पिछड़ते चले गए. वहीं फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल शुरूआत से ही बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल पर हावी रहे.
गोरखपुर/फूलपुरः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक सीट गोरखपुर में सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,881 वोटों से हराया, तो फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को पटखनी दी. शुरूआती राउंड की काउंटिंग में गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला जरूर आगे चल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती गई वह सपा के प्रवीण निषाद से पिछड़ते चले गए. वहीं फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल शुरूआत से ही बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल पर हावी रहे. सीएम और डिप्टी सीएम के गढ़ में सेंध से जहां बीजेपी नेताओं के माथे पर बल पड़ चुके हैं तो दूसरी ओर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने रूझानों को देखते हुए बुधवार दोपहर से ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था. नीचे देखें, यूपी की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनावी नतीजे LIVE:
06:31 PM: 28 साल बाद योगी के गढ़ में समाजवादी पार्टी की सेंध. सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद जीते. बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,881 वोटों से हराया.
05:02 PM: यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा का कब्जा. सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया.
Behenji ka bhi bahot aashirwad tha. Ek hi vichaardhara ke sabhi parties ek huyin aur humaari jeet huyi. Jeet ka shrey Akhilesh ji, Behenji Mayawati ji aur Phulpur ki janta ko deta hoon: Nagendra Singh Patel, Samajwadi Party's winning candidate. pic.twitter.com/kqjqGSvmen
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
03:05 PM: 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रवीण निषाद 28,737 वोटों से आगे. निषाद को 2,93,153 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला को मिले 2,64,416 वोट. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, ‘हमें नहीं लगा था कि बसपा का वोट इस तरह से सपा को मिल जाएगा. अंतिम परिणाम आने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और भविष्य में बसपा, सपा और कांग्रेस के साथ आने की संभावनाओं को देखते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.’
We didn't expect that BSP's vote will be transferred to SP in such a manner. We will analyze after seeing the final results & prepare for a situation in future when BSP, SP & Congress can come together & also make our strategy for winning 2019 elections: KP Maurya, Deputy CM pic.twitter.com/XOLQrg7cG4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
02:55 PM: फूलपुर में वोटों की गिनती के 20 राउंड खत्म. सपा के नागेंद्र पटेल 29,474 वोटों से आगे. नागेंद्र पटेल को मिले 2,18,963 वोट. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को मिले 1,89,489 वोट.
Leader of the opposition and Samajwadi Party member Ram Govind Choudhury met Bahujan Samaj Party Chief Mayawati in #Lucknow pic.twitter.com/NRtNNwQ70E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
02:40 PM: 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रवीण निषाद 26,960 वोटों से आगे. निषाद को 2,62,346 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला को मिले 2,35,836 वोट.
#Gorakhpur ByPoll: SP, BSP workers celebrate in Gorakhpur as the SP candidate Praveen Kumar Nishad leads in the counting of votes. pic.twitter.com/bZsZKhJPt3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
01:47 PM: 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा के नागेंद्र पटेल 22,842 वोटों से आगे. नागेंद्र पटेल को मिले 1,67,008 वोट. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को मिले 1,44,166 वोट. उपचुनाव में जीत की ओर बढ़ते कदमों को देख समाजवादी पार्टी कार्यालय में उड़ने लगा गुलाल. सपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को अभी से दे रहे जीत की बधाई.
Samajwadi Party workers celebrate in Agra #UPByPolls pic.twitter.com/ORtNZlwzhZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
01:30 PM: 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 14,668 वोटों से आगे. निषाद को मिले 1,80,155 वोट. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 1,65,487 वोट.
SP workers celebrate in Lucknow as trends show their candidates leading in Gorakhpur & Phulpur Lok Sabha by-polls, raise, 'Bhua-Bhateeja zindabad' slogans. pic.twitter.com/BTjievOjTL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
01:22 PM: 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 13,879 वोटों से आगे. निषाद को मिले 1,63,941 वोट. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 1,50,062 वोट.
01:19 PM: 14वें राउंड की गिनती के बाद फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा के नागेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. नागेंद्र पटेल को 1,55,314 वोट मिले हैं. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 1,34,819 वोट मिले हैं.
01:15 PM: 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद 12,648 वोटों से आगे. निषाद को मिले 1,33,565 वोट. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 1,20,917 वोट.
12:58 PM: 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद 10,598 वोटों के बड़े अंतर से आगे. निषाद को मिले 1,19,427 वोट. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 1,08,829 वोट.
12:43 PM: यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 15,713 वोटों से आगे. मिले 1,22,247 वोट. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को मिले 1,06,534 वोट.
12:41 PM: हंगामे के चलते यूपी विधानसभा 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
12:38 PM: छठे राउंड की काउंटिंग के बाद यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद 7139 वोटों से आगे. मिले 89950 वोट. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 82,811 वोट.
12:31 PM: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी. मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को काउंटिंग परिसर से हटाने का विरोध किया. नरेश पटेल ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के दबाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताने में मदद कर रहा है.
12:29 PM: 5वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के प्रवीण निषाद को मिले 74,077 वोट. 70,317 वोटों के साथ बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला दूसरे स्थान पर.
12:26 PM: सपा नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, ‘हम दोनों ही सीटों पर जीत रहे हैं. फूलपुर के मुकाबले हम गोरखपुर में ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे.’
12:24 PM: गोरखपुर और फूलपुर में सपा प्रत्याशियों की बढ़त के बाद सपा-बसपा कार्यकर्ताओं में उत्साह. जीत की ओर बढ़ने का जश्न मना रहे कार्यकर्ता.
12:18 PM: चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद गोरखपुर में सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद करीब 3 हजार वोटों से आगे. निषाद को मिले 59,907 वोट. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 56,945 वोट.
12:14 PM: फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 14,239 वोटों से आगे. मिले 1,11,668 वोट. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को मिले 97,369 वोट.
12:10 PM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी 19,738 वोटों से आगे. जहानाबाद में 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी आगे. आरजेडी को मिले 29,551 वोट.
12:05 PM: 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बिहार की अररिया सीट पर बीजेपी फिर 1749 वोटों से आगे. दूसरे नंबर पर आरजेडी.
11:55 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार 1500 वोटों से आगे. तीनों लोकसभा सीटों पर अब बीजेपी पीछे.
11:51 AM: गोरखपुर में मीडिया को काउंटिंग सेंटर से दूर रखने पर यूपी विधानसभा में हंगामा. सपा के राम गोविंद चौधरी ने उठाया मुद्दा. हंगामे के चलते 12 बजकर 20 मिनट तक के लिए विधानसभा स्थगित.
11:49 AM: 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 12,231 वोटों से आगे. मिले 99,557 वोट. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को मिले 87,326 वोट.
11:45 AM: गोरखपुर में सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद अब 1523 वोटों से आगे. प्रवीण निषाद को मिले 44,979 वोट. वहीं बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 43,456 वोट.
11:44 AM: गोरखपुर में सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद अब 24 वोटों से आगे. प्रवीण निषाद को मिले 29,218 वोट. वहीं बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को मिले 29,194 वोट.
11:40 AM: 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा कैंडिडेट नागेंद्र पटेल 9924 वोटों से आगे. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को मिले 77,348 वोट.
11:37 AM: गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला मीडिया के सामने आए. डीएम ने कहा कि वोटों की गिनती जारी है. जल्द ही दूसरे और तीसरे राउंड की काउंटिंग के नतीजे सार्वजनिक कर दिए जाएंगे.
11:35 AM: गोरखपुर में प्रशासन पर मीडिया को सूचना न देने का आरोप. मीडियाकर्मियों को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 8वें राउंड की मतगणना चल रही है लेकिन अभी तक नतीजे सिर्फ पहले राउंड के ही घोषित किए गए हैं.
11:34 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी 2528 वोटों से आगे. जहानाबाद में 8899 वोटों से आरजेडी आगे चल रही है.
11:30 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 8979 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी आगे. बीजेपी कैंडिडेट को मिले 1,13,169 वोट. आरजेडी को मिले 1,04,190 वोट.
11:25 AM: यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 6931 वोटों से आगे. बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को मिले 47,631 वोट.
11:01 AM: यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपेंद्र दत्त शुक्ला 15,577 वोटों से आगे. 13,911 वोटों के साथ सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर.
10:49 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी की रिंकी रानी 2714 वोटों से आगे. जहानाबाद में आरजेडी आगे.
10:40 AM: बिहार की अररिया सीट पर 58,225 वोटों से बीजेपी आगे. 55,334 वोटों के साथ आरजेडी दूसरे स्थान पर.
10:28 AM: तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
10:27 AM: दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी लीड कर रही है.
10:26 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 1058 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 22,460 वोट मिले हैं. बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल 21,402 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
10:22 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 3800 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:17 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी की रिंकी रानी 2793 वोटों से आगे चल रही हैं.
10:15 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण करीब डेढ़ हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.01 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 2300 वोट से आगे चल रहे हैं.
9.59 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार अभिराम शर्मा आगे चल रहे हैं.
9.53 AM: बिहार की भभुआ सीट से बीजेपी की रिंकी रानी 2576 वोटों से आगे चल रही है. रिंकी रानी को 6265 वोट और कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल को 3688 वोट मिले हैं.
9.52 AM: फूलपुर में सपा को 12383, बीजेपी को 9906 और कांग्रेस को 415 वोट मिले हैं.
9:45 AM: फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 2479 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9.41 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम आगे चल रहे हैं.
9.36 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 1341 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9.34 AM: फूलपुर सीट पर तीसरे राउंड की गिनती तक समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र पटेल 1557 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9.29 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी 2225 वोटों से आगे चल रही हैं.
9.24 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह आगे चल रहे हैं.
9.12 AM: फूलपुर सीट से सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2019 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9.01 AM: गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए. सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया.
8.51 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी के सरफराज आलम 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
8.50 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं.
8.45 AM: बिहार के जहानाबाद में आरजेडी के कुमार कृष्ण आगे चल रहे हैं.
8.37 AM: गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुल 34 राउंड की गिनती होनी है.
8.30 AM: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त, अररिया लोकसभा-जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी को बढ़त.
8.25 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली है.
8.22 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे, शुरुआती रुझानों में आरजेडी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.
8.14 AM: शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. गोरखपुर-फूलपुर में बीजेपी आगे दिखाई दे रही है. अररिया में आरजेडी को बढ़त.
8.00 AM: गोरखपुर, फूलपुर, अररिया (लोकसभा) और भभुआ, जहानाबाद (विधानसभा) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
अखिलेश यादव ने नहीं भेजा राज्यसभा तो SP छोड़ BJP में शामिल हुए नरेश अग्रवाल