Advertisement

उत्तर प्रदेश: दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर भी मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दीपावली पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है. अब राशन की दुकानों पर भी एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध रहेगा। लखनऊ में अब राशन की दुकानों पर 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर मिल सकेगा. उपभोक्ता राशन की दुकानों पर उचित मूल्य पर सिलेंडर खरीद सकेंगे. […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर भी मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
  • October 10, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दीपावली पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है. अब राशन की दुकानों पर भी एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध रहेगा।

लखनऊ में अब राशन की दुकानों पर 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर मिल सकेगा. उपभोक्ता राशन की दुकानों पर उचित मूल्य पर सिलेंडर खरीद सकेंगे. इसे लेकर विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी ने खाद्य आयुक्त को पत्र लिखा है. लेकिन किसी भी पीओएस पर 100 किलोग्राम से ज्यादा स्टॉक नहीं रखा जा सकेगा. यहां से सिलेंडर की रिपेयरिंग और बिक्री दोनों हो सकेगी. उपभोक्ताओं को ऑयल कंपनियों द्वारा तय प्रेशर रेगुलेटर का प्रयोग करना होगा. रेगुलेटर की बिक्री केवल सिलेंडर के साथ होगी।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए कम

देशभर में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हुए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दर में कोई कमी नहीं आई है. कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 26 रुपए की कमी हुई है. लखनऊ में पहले कमर्शिलय सिलेंडर 1945.5 रुपए में मिल रहे थे. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई गिरावट के बाद राजधानी लखनऊ में एक सिलेंडर की कीमत 1920 रुपए हो गई है. इसके अलावा नोएडा में 1831 रुपए, गोरखपुर में 1994.50 रुपए, गाजियाबाद में 1831 रुपए, वाराणसी में 1997 रुपए, आगरा में 1860 रुपए, कानपुर में 1854,50 रुपए और मथुरा में 1875 रुपए हो गई है।

योगी सरकार दीपावली पर देगी मुफ्त गैस सिलेंडर

योगी सरकार के दीपावली पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने दीपावली पर गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंड दिए जाने की घोषणा की है. हर परिवार को मुफ्त में एक सिलेंडर दिया जाएगा. दरअसल, बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में दीपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था जिसे कि अब पूरा किया जा रहा है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement