लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में 6 दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की छुट्टियों के साथ यूपी में त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. ग्राहक कभी भी ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स, मोबाइल ऐप और बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में 6 दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की छुट्टियों के साथ यूपी में त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. ग्राहक कभी भी ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स, मोबाइल ऐप और बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
11 अप्रैल को ईद, 13 अप्रैल को सेकेंड सैटरडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है. इस बार उत्तर प्रदेश में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहली रामनवमी होगी जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. 17 अप्रैल को चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, रांची, शिमला, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और पटना में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 27 अप्रैल को फोर्थ सैटरडे है. इसके अलावा 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि बैंकिंग के लिए सभी ऑनलाइन सर्विस पहले की तरह जारी रहेंगी. बैंक हॉलीडे पर भी ऑनलाइन लेन-देन जारी रहेगा. इसमें ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, व्हाट्सएप बैंकिंग, माइक्रोफाइनेंस एप्स आदी शामिल हैं. घर बैठे ग्राहक इन माध्यमों से अपना काम कर सकेंगे. बाकी अप्रैल के माह में छह दिन के लिए ग्राहक बैंक जाकर काम नहीं करा सकेंगे।
यह भी पढ़े-
‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI