Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: अब गन्ने की फसल पर चला बाबा का बुलडोजर, सरकारी रोड पर कब्जे का आरोप

उत्तर प्रदेश: अब गन्ने की फसल पर चला बाबा का बुलडोजर, सरकारी रोड पर कब्जे का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेसेबी मशीन गन्ने की फसल को गिराती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी चकरोड से अवैध कब्जे को हटाने की इस कार्रवाई […]

Advertisement
(गन्ने की फसल को हटाती हुई जेसीबी मशीन)
  • February 19, 2023 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेसेबी मशीन गन्ने की फसल को गिराती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी चकरोड से अवैध कब्जे को हटाने की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

बिल्डर ने किया सरकारी रोड पर कब्जा

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले सिवाया गांव के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि एक बिल्डर ने गांव के सरकारी चकरोड पर दीवार पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद जब शिकायत की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई।

प्रशासन की टीम ने की बुलडोजर कार्रवाई

शिकायत सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने बिल्डर को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, लेकिन समयसीमा पूरी होने के बाद भी जब उसने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से बिल्डर के अवैध कब्जे को हटा दिया।

चकरोड पर उगा ली थी गन्ने की फसल

प्रशासन की टीम ने जब शिकायत के बाद पैमाइश की तब पता चला कि बिल्डर ने चकरोड पर अतिक्रमण कर गन्ने की फसल उगा ली है। इसके बाद प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गन्ने की फसल को बुलडोजर से हटा दिया। बता दें कि गन्ने की फसल को तहस-नहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

एसडीएम सरधना ने मामले पर क्या कहा?

गौरतलब है कि, इस मामले में एसडीएम सरधना पंकज राठौर ने कहा है कि सिवाया गांव से शिकायत मिली थी कि एक बिल्डर ने सरकारी चकरोड पर दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके बाद चकरोड की पैमाइश की गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। प्रशासन ने बिल्डर को दीवार हटाने के लिए एक तय वक्त दिया, लेकिन जब उसने समय रहते दीवार नहीं हटाई तो वहां से बिल्डर के अतिक्रमण को हटा दिया गया।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement