उत्तर प्रदेश: मोबाइल नहीं दिलाने से नाराज बेटी ने खाई कीटनाशक दवा, कैंसर और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से कीटनाशक ज़हर खा लेने का मामला सामने आया है. यहां आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पिता ने अपनी बेटी को मोबाइल फोन दिलाने से मना कर दिया था, जिसके बाद बेटी ने कीटनाशक दवा खा ली और उसकी मौत हो गई. वहीं मृतिका के घरवालों ने बताया कि पिता […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: मोबाइल नहीं दिलाने से नाराज बेटी ने खाई कीटनाशक दवा, कैंसर और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता

Deonandan Mandal

  • April 9, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से कीटनाशक ज़हर खा लेने का मामला सामने आया है. यहां आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पिता ने अपनी बेटी को मोबाइल फोन दिलाने से मना कर दिया था, जिसके बाद बेटी ने कीटनाशक दवा खा ली और उसकी मौत हो गई. वहीं मृतिका के घरवालों ने बताया कि पिता को कैंसर होने की वजह से इलाज में काफी रुपए खर्च हो रहे है और इसी वजह से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बाद में घरवालों ने मोबाइल दिलाने के लिए मान गया था, लेकिन नाराज होकर उसने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला ?

गिरार थाना के अंतर्गत ग्राम गर्रौलीमाफ की रहने वाली कक्षा दसवीं की छात्र ने घरवालों से बीते दिन मोबाइल खरीदने के लिए बोला था. घरवाले बाद में मोबाइल दिलाने के लिए मान गए थे, मोबाइल नहीं दिलाए जाने से नाराज छात्र ने बीते शुक्रवार की शाम ज़हर खा लिया था. जब घरवालों को पता चला तो वे उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले गए, जहां चंदा को हालत में सुधार नहीं होने की वजह से चिकित्सकों ने ललितपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घरवाले बेटी चंदा को लेकर रात 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और वहां चिकित्सकों ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा शनिवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब

घरवालों ने बताया कि छात्रा दो भाइयों में सबसे छोटी थी और कक्षा दसवीं की छात्रा थी. घरवालों ने बीते दिनों उसे मोबाइल दिलाने को कहा था. पिता को कैंसर होने वजह से उसका उपचार राजधानी भोपाल में चल रहा था और इसी वजह से काफी रुपए खर्च हो गए. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से बाद में परिवार वालों ने मोबाइल दिलाने का वादा किया था, लेकिन शाम को चंदानी ने इसी बात को लेकर कीटनाशक दवा खा ली थी और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement