Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: मखौड़ा धाम पहुंचीं अमित शाह की पत्नी, रामजानकी मंदिर में की दर्शन-पूजन

Uttar Pradesh: मखौड़ा धाम पहुंचीं अमित शाह की पत्नी, रामजानकी मंदिर में की दर्शन-पूजन

लखनऊ: केंद्रीय गृह अमित शाह की पत्नी सोनल शाह आज बस्ती जनपद पहुंची, जहां उन्होंने भगवान राम की उद्भव स्थली पौराणिक मंदिर में दर्शन-पूजा किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी सुरजदास से मंदिर की पौराणिकता के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी के आगमन की जानकारी होते ही […]

Advertisement
basti news
  • June 12, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: केंद्रीय गृह अमित शाह की पत्नी सोनल शाह आज बस्ती जनपद पहुंची, जहां उन्होंने भगवान राम की उद्भव स्थली पौराणिक मंदिर में दर्शन-पूजा किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी सुरजदास से मंदिर की पौराणिकता के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी के आगमन की जानकारी होते ही उनके आवभगत में स्थानीय विधायक पूरी तन्मयता से लगे रहे.

इस संबंध में विधायक अजय सिंह ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की धर्मपत्नी सोनल शाह मखौड़ा मंदिर के बारे में सुनकर आज यहां दर्शन करने पहुंची. इस मंदिर के बारे में जानकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ कि भगवान राम की उद्भव स्थली होने के बावजूद इस मंदिर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मंदिर में दर्शन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की धर्मपत्नी सोनल शाह दिल्ली के लिए वापस निकल गईं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी दिखी.

मखौड़ा मंदिर का इतिहास

बस्ती के मखौड़ा धाम गौरवशाली स्थलों में प्रमुख है, यहां ऋषियों की भूमि माना जाता है. त्रेता युग में इस स्थान को ऋषियों ने धात्मिक अनुष्ठान के लिए चुना था. यह तब हुआ था जब कौशल नरेश महाराज दशरथ को उम्र के चौथेपन तक संतान नहीं हुई थी, इसके बाद समूचे राजपरिवार के साथ प्रजा भी चिंतित रहने लगी. जब कौशल नरेश महाराज दशरथ ने यह बात कुलगुरु वशिष्ठ को बताई तो उनकी तरफ से उन्हें पुत्र कामेष्टि यज्ञ कराने की सलाह दी गई थी.

यह भी पढ़ें-

CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Advertisement