लखनऊ। देशभर में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। दोनों सदनों के सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक आज नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग कर रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई ऐसा राष्ट्रपति होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके. श्रीलंका का हाल देखिए इसलिए अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो समय-समय पर अपनी बात कह सके.
बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला दिया है. मतदान करने के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी का चरित्र सब को मालूम हैं. अगर एसपी के विधायक बीजेपी के संपर्क में है तो पार्टी लिस्ट जारी करें. बीजेपी लोगों को गुमराह करने में नंबर वन हैं, इनसे से अच्छा गुमराह करना किसी को नहीं आता है.
बता दें कि आज देशभर में आज नए राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग की जा रही हैं. वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी विधानसभा पहुंचकर वोट डाला दिया हैं. चुनाव में करीब 4800 सांसद और विधायक आज सुबह 10 से वोटिंग कर रहे हैं। मतदान की प्रकिया शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। 21 जुलाई को मतों की गणना होगी और 25 जुलाई को देश के अगले राष्ट्रपति शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने वीडियो संदेश के जरिए सभी सांसद और विधायको से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि इस साल का राष्ट्रपति चुनाव दो व्यक्तियों नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। इसीलिए सभी अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनें और मुझे अपना वोट दें।
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…