उत्तर प्रदेश: आकाश आनंद की चुनावी रैलियां बिना कारण बताए रद्द, दर्ज हुआ था मामला

लखनऊ: आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर होने के बाद बीएसपी कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की चुनावी रैलियां बिना कारण बताए रद्द कर दी गई हैं. बता दें कि उनके खिलाफ सीतापुर में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

चुनावी मैदान से आकाश आनंद बाहर

आपको बता दें कि आकाश आनंद ने चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि ये आतंकवादियों की सरकार है. सूत्रों के अनुसार इसी वजह से वो चुनाव प्रचार से पीछे हट गए हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद वह दिल्ली वापस लौट गए और बिना कारण बताए उनकी चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई हैं।

अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा

वहीं यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. पार्टी कई जगह कड़ी टक्कर में हैं. चुनाव विश्लेषक मानते हैं कि कई सीटों पर पार्टी जीत का परचम फहरा सकती है. बता दें कि साल 2019 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Tags

Akash AnandAkash Anand BSPakash anand bsp speechAkash Anand FIRAkash Anand FIR Newsakash anand interviewakash anand latest newsakash anand liveakash anand live todayAkash Anand Marriage
विज्ञापन