Advertisement

उत्तर प्रदेश: बसपा से निलंबन के बाद अब इस पार्टी का दामन थामेंगे दानिश अली, 24 फरवरी को होगा औपचारिक एलान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से निलंबित अमरोहा सांसद दानिश अली 24 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से शामिल होंगे। इससे पहले दानिश अली ने इस बारे में 22 फरवरी को संकेत दिए थे. उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: बसपा से निलंबन के बाद अब इस पार्टी का दामन थामेंगे दानिश अली, 24 फरवरी को होगा औपचारिक एलान
  • February 23, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से निलंबित अमरोहा सांसद दानिश अली 24 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से शामिल होंगे।

इससे पहले दानिश अली ने इस बारे में 22 फरवरी को संकेत दिए थे. उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट कर लिखा था कि मेरे संसदीय क्षेत्र अमरोहा में 24 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत है. देश को जोड़ने वाली शक्तियों के साथ अमरोहा की जनता हमेशा खड़ी रही है और आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

चर्चा में थे दानिश अली

अमरोहा से सांसद दानिश अली इससे पहले काफी चर्चा में रहे थे. दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर दानिश अली ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए रमेश बिधूड़ी से पूछा था कि कोई कार्रवाई उनके खिलाफ क्यों नहीं की जाए।

Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी

Advertisement