लखनऊ: अलीगढ़ में आईटीआई चायवाला के बाद अब एलएलबी सब्जी वाली चर्चा में है. बताया जा रहा है कि स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट से बीएएलएलबी के सेकंड सेमिस्टर की पढ़ाई कर रही छात्रा जज बनना चाहती है, यह छात्रा अपने मकसद को पाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। आज के समय में […]
लखनऊ: अलीगढ़ में आईटीआई चायवाला के बाद अब एलएलबी सब्जी वाली चर्चा में है. बताया जा रहा है कि स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट से बीएएलएलबी के सेकंड सेमिस्टर की पढ़ाई कर रही छात्रा जज बनना चाहती है, यह छात्रा अपने मकसद को पाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है।
आज के समय में परिवार चलाना सबसे कठिन काम होता है, यही वजह है कि वह परिवार का हाथ बंटाने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए भी अपने समय निकालती है ताकि वह अपने मकसद को पूरा कर सके, साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सके. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है।
आपको बता दें कि खुशबू अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के बाली नगला की रहने वाली है जिसके ऊपर परिवार चलाने की जिम्मेदारी है, लेकिन खुशबू अपने जज बनने के सपने को भी पूरा करना चाहती है जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति दूर होने के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया जा सके. यही वजह है कि खुशबू कॉलेज से आने के बाद अपने परिवार को मजबूती देने के लिए अपने पापा की ढकेल पर सब्जी बेचती है।
खुशबू का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह सब्जी बेचती हैं. उसका सपना है कि वह एलएलबी की पढ़ाई करके जज बनकर अपने परिवार का सपना पूरा कर सके. घर की आर्थिक तंगी के चलते खुशबू को तमाम तरह की सुविधाओं नहीं मिल पा रहा है. खुशबू ने सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ न मिलने की वजह से मौजूदा सरकार पर तंज कसे हैं. उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं में बंदर बांट हो रहा है, यही कारण है कि उन्होंने कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहा, लेकिन आज तक उसे कोई लाभ नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें-
BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका