नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ता आज देशभर में उपवास पर बैठे हुए हैं. इसी बीच संगम नगरी प्रयागराज के आप कार्यकर्ता भी उपवास पर हैं. प्रयागराज में आप के कार्यकर्ताओं का यह उपवास कार्यक्रम सिविल लाइंस इलाके में स्थित धरना स्थल पर चल रहा है. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपवास के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और उस पर सीएम केजरीवाल और आप के दूसरे नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी की लोकप्रियता से केंद्र सरकार पूरी तरह से बौखला गई है. उसे अपनी कुर्सी का खतरा नजर आने लगा है, जिसके चलते नेताओं को अरेस्ट कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. अगर जल्द ही सीएम केजरीवाल समेत दूसरे नेताओं की रिहाई नहीं की गई तो आप के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से देशव्यापी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव और पार्टी नेता अंजनी सिंह के अनुसार जिले में सभी तहसीलों और दूसरी प्रमुख जगहों पर इसी प्रकार से उपवास का कार्यक्रम रखा गया है. नेताओं ने दावा किया है कि प्रयागराज में पचास से अधिक जगहों पर कार्यकर्ता आज यानी सात अप्रैल को उपवास पर बैठे हैं. आप कार्यकर्ताओं ने इससे पहले भी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कई बार प्रदर्शन किया है।
उपवास के दौरान आप के कार्यकर्ता हाथों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भीम राव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह समेत दूसरे क्रांतिकारियों की तस्वीर लिए हुए थे. कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का खामियाजा भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा, क्योंकि अपने लोकप्रिय नेता को जेल भेजे जाने से लोग काफी नाराज हैं।
यह भी पढ़े-
IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ा सुरेश रैना को पीछे, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…