लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के पास बच्चों को स्कूल ले जा रही मैजिक में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। इसमें एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 6 बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को प्रयागराज ले जाया गया है। क्या […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के पास बच्चों को स्कूल ले जा रही मैजिक में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। इसमें एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 6 बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को प्रयागराज ले जाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 7 वर्षीय छात्रा मानसी की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घयाल छात्र-छात्राओं को जब लक्ष्मणपुर पीएचसी ले गए तो अस्पताल बंद मिला। इससे ग्रामीण बहुत आक्रोशित हो गए और अस्पताल के गेट पर ताला लगा दिया, जिसके बाद अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए. वहीं घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।
आपको बता दें कि साध्वी शिरोमणि पब्लिक स्कूल बाबूगंज लीलापुर की मैजिक आठ बजे से पहले बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने मैजिक में टक्कर मार दी. इससे एक छात्रा की जान चली गई, जबकि यश सरोज नामक एक छात्र मौके पर ही बेहोश हो गया। साथ ही 6 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को लक्ष्मणपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां हॉस्पिटल बंद मिला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के गेट पर ताला लगाकर सड़क जाम कर दिया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन