Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी की स्कूली किताबों में छपी अटल बिहारी वाजपेयी की गलत जन्मतिथि, मचा हड़कंप

यूपी की स्कूली किताबों में छपी अटल बिहारी वाजपेयी की गलत जन्मतिथि, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आगरा स्कूलों में तकरीबन 50000 छात्रों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गलत जन्मतिथि पढ़ाई जा रही है. छठी क्लास की मंजरी किताब में यह त्रुटि सामने आई जहां बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल जी की गलत डेट ऑफ बर्थ छाप दी गई है.

Advertisement
wrong date of birth of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee
  • September 20, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा स्कूल में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि गलत पढ़ाई जा रही है. तकरीबन जिले के 50000 छात्रों को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि 2 दिसंबर 1924 पढ़ाई जा रही है लेकिन वास्तव में अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 है. सरकारी स्कूल की छठी क्लास की किताब मंजरी में पाठ 21 में गलत डेट ऑफ बर्थ छपी है.

इस खबर के फैल के जाने के बाद जिले में आवंटित इन किताबों को सुधारने के आदेश दे दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंजरी किताब के पाठ 21 आओ फिर से दीया जलाएं में यह गलती हुई है. जहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि 25 दिसंबर की जगह 2 दिसंबर छाप दी है. इस बड़ी गलती के साथ ही यह किताब स्कूल में बंट चुकी थी और बच्चे गलत तथ्य ही पढ़ भी रहे थें.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते सभी स्कूलों की इस किताब की त्रुटि को दूर किया जाए और सही डेट अंकित की जाए. बता दें एससीईआरटी द्वारा तैयार सेलेब्स के जरिए बेसिक स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाती है. इन किताबों की गलती और जांचने का जिम्मा राज्य शिक्षा संस्थान के पास होती है. बता दें इस पाठ में अटल बिहारी वाजपेयी की लघु बायोग्राफी थी.

शादी का वादा कर घरवालों से मिलवाया, नीमराना ले जाकर बॉयफ्रेंड ने किया टीवी एक्ट्रेस से रेप

बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में थी बेटी, बाप और भाइयों ने काट डाला लड़के का प्राइवेट पार्ट

Tags

Advertisement