उत्तर प्रदेश: मैजिक गाड़ी सहित परिवार के 5 लोग नदी में डूबे, एक तैरकर आया बाहर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना में भीषण दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दवाई लेने के बाद मैजिक में सवार होकर वापस घर लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोग गाड़ी सहित नदी में डूब गए. एक किसी तरह तैरकर बाहर आ गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हाइड्रोलिक के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान दो लाश मिल गए हैं. वहीं दो की अभी भी खोज जारी है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि नगीना के मोहल्ला कलालान निवासी अब्दुल जब्बार के पुत्र अनवर, उसकी 27 वर्षीय पत्नी रूबी,15 वर्षीय बहन शानवी और 4 वर्षीय पुत्री उमेदा और 2 वर्षीय आयशा के साथ अपने घर से दवाई लेने के लिए पुरैनी गया था. दवाई लेने के बाद वापस घर लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोग पावधोई नदी के पास अधिक जलभराव होने के कारण सड़क नहीं दिखाई दिया और मैजिक सहित नदी में गिर गया। इसमें चार लोग नदी में डूब गए और मगर अनवर किसी तरह तैरकर बाहर आ गया।

दो की तलाश की जा रही है

इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हाइड्रोलिक की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इसमें अनवर की पत्नी रूबी और बहन शानवी की लाश मिले है. वहीं दोनों मासूम बच्ची आयशा और उमेदा की तलाश की जा रही है।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

bijnor floodBijnor Newsbijnor tata magic was swept awayनदी के तेज बहाव में बह गई टाटा मैजिकबिजनौर खबरबिजनौर ताजा खबर
विज्ञापन