September 19, 2024
  • होम
  • उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में बीते गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तुरंत भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर नेशनल हाइवे के गुलारा गांव के पास पैदल जा रही 8 महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. ये सभी महिलाएं रोजाना की तरह खेत में धान की रोपाई करने के बाद अपने घर वापस लौट रहीं थी. इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने इन सभी महिलाओं को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं गुलारा गांव की रहने वाली थी।

100 मीटर तक घसीटते ले गया

वहीं टक्कर के बाद कार चालक ने 2 महिलाओं को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया और इसी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां एक और की मौत हो गई. वहीं कार चालक को पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन