Advertisement

उत्तर प्रदेश: कार की चपेट में आने से 3 बुजुर्ग की मौत, आरोपी कार चालक अरेस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की शाम शराब के नशे में कार चला रहे एक युवक ने 3 बुजुर्ग व्यक्तियों को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक को अरेस्ट कर लिया गया है। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: कार की चपेट में आने से 3 बुजुर्ग की मौत, आरोपी कार चालक अरेस्ट
  • June 13, 2023 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की शाम शराब के नशे में कार चला रहे एक युवक ने 3 बुजुर्ग व्यक्तियों को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक को अरेस्ट कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की शाम शराब के नशे में गाड़ी चला रहे 3 बुजुर्ग व्यक्तियों को कार से कुचलकर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है. इस संबंध में बिल्हौर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बिल्हौर थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव के पास 28 वर्षीय कार चालक अजीत कुमार पांडे ने स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और बगीचा देखने जा रहे 3 बुजुर्गों को सड़क किनारे कुचल दिया।

मृतकों की हुई पहचान

इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि चालक के खिलाफ बिल्हौर पुलिस थाना में केस दर्ज किया है. मृतकों की पहचान बिल्हौर के रहने वाले 65 वर्षीय घसीटे यादव, 62 वर्षीय सुरेंद्र सिंह और 63 वर्षीय अहिबरन सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में शामिल वाहन अयोध्या जिले के एक अवर अभियंता का है. पांडे अवर अभियंता के परिवार को छोड़ने के बाद सिकंदरा से अयोध्या जा रहा था. वहीं इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक पांडेय शराब के नशे में कार चला रहा था।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement