लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते शनिवार को आकाशीय बिजली गिरी और इसमें 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि मैनपुरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवती झुलस गई. वहीं […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते शनिवार को आकाशीय बिजली गिरी और इसमें 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि मैनपुरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवती झुलस गई. वहीं बिजली गिरने से जालौन में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. बांदा में भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की जान गई है. हमीरपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. इटावा और कानपुर देहात में एक-एक मौत हुई है, जबकि आगरा में 2 लोग घायल हुए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त है. उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत देने का निर्देश दिया है। मृतकों के शोक संतप्त स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा में हुए सभी घायलों को उपचार कराने का भी निर्देश दिया है।