उत्तर प्रदेश: 11 IPS अधिकारियों का तबादला, जौनपुर के एसपी बने अजय पाल शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शंट पोस्टिंग में लंबे वक्त से तैनात अधिकारियों को बड़ी तैनाती दी गई है। कानपुर के बिकरू कांड के बाद निलंबित किए गए कानपुर के तत्कालीन डीआईजी अनंत देव को रेलवे प्रयागराज भेजा गया है। अजय पाल शर्मा को […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: 11 IPS अधिकारियों का तबादला, जौनपुर के एसपी बने अजय पाल शर्मा

Vaibhav Mishra

  • February 3, 2023 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शंट पोस्टिंग में लंबे वक्त से तैनात अधिकारियों को बड़ी तैनाती दी गई है। कानपुर के बिकरू कांड के बाद निलंबित किए गए कानपुर के तत्कालीन डीआईजी अनंत देव को रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।

अजय पाल शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी

लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात डॉयल 112 के एसपी अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया हैं। वहीं, जौनपुर के एसपी/डीआईजी रहे अजय साहनी को सहारनपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। इसके साथ ही सपवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स (लखनऊ मुख्यालय) बनाया गया है।

इन अधिकारियों को भी मिली नई तैनाती

आईपीएस अधिकारी शिव हरी मीणा को एसपी-साइबर क्राइम, लखनऊ और रोहन बोत्रे को एसपी-महिला सुरक्षा, लखनऊ के रूप में तैनाती मिली है। इसके साथ ही दिनेश त्रिपाठी को एसपी-पुलिस मॉडर्न कंट्रोल रूम मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। विनीत जायसवाल को डीसीपी, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के रूप में नई तैनाती मिली है।

सुनीति की डीजीपी ऑफिस में नई तैनाती

आईपीएस अफसर कमलेश दीक्षित को एसपी-रूल्स मैनुअल लखनऊ बनाया गया है। एसएसपी इटावा से हटे जयप्रकाश सिंह को अब एसपी-सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के रूप में नई तैनाती मिली है। आईपीएस अधिकारी सुनीति को एसपी-एडमिन डीजीपी ऑफिस लखनऊ बनाया गया है।

Advertisement