Uttar Pradesh: किसान के खाते में आए 100 अरब रुपए, बैंक के उड़े होश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक बंद खाते में अचानक से 100 अरब दिखने लगा. इस बात की जानकारी जब बैंक कर्मचारियों मिली तो उनके भी होश उड़ गए. एक साथ अचानक इतने ज्यादा रुपए आने की वजह से खाते को तत्काल होल्ड कर दिया गया है. एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड के बचत खाता […]

Advertisement
Uttar Pradesh: किसान के खाते में आए 100 अरब रुपए, बैंक के उड़े होश

Deonandan Mandal

  • May 18, 2024 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक बंद खाते में अचानक से 100 अरब दिखने लगा. इस बात की जानकारी जब बैंक कर्मचारियों मिली तो उनके भी होश उड़ गए. एक साथ अचानक इतने ज्यादा रुपए आने की वजह से खाते को तत्काल होल्ड कर दिया गया है. एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड के बचत खाता में आए 99999495999.99 रुपये किस खाते के जरिए पहुंचा है? इस संबंध में जानकारी देने से बैंक कर्मचारी बचते नजर आ रहे हैं.

भदोही के बैंक में आए 100 अरब

आपको बता दें कि यह मामला दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले भानु प्रकाश बिंद का है. सुरियावां के पास बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में भानु प्रकाश बिंद आपना खात खोले हुए थे. वहीं बीते दिनों 16 मई को अचानक भानु प्रकाश के बंद खाते में 99999495999.99 रुपये धनराशि का मैसेज मोबाइल दिखने लगा. खेती करने वाले भानु प्रकाश बिंद को जब मैसेज समझ नहीं आया तो उसने कुछ लोगों से इसकी चर्चा की.

इस पर लोगों ने भानु प्रकाश बिंद को बताया कि तुम्हारे खाते में किसी ने ढेर सारा रुपया जमा किया है. यह बात जानकर भानु प्रकाश बिंद दंग रह गया. भानु प्रकाश को इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था. इसी वजह से वह अपने खाते वाले बैंक गया और उसने बैंक कर्मचारियों को इस बत की जानकारी दी. जब भानु प्रकाश के खाते को चेक किया तो सचमुच इतनी राशि देखकर बैंक कर्मचारियों हैरान रह गया.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement