Inkhabar logo
Google News
गर्दन काटकर करता था काला जादू, गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गर्दन काटकर करता था काला जादू, गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस को 22 जून को सिर कटी लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, विकास और धनंजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। तीसरा आरोपी परमात्मा फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक फरार आरोपी परमात्मा मृतक राजू का सिर लेकर दिल्ली ताहिरपुर में विकास के घर पर तंत्र विद्या की साधना करते थे। एक सप्ताह तक सिर के साथ तंत्र विद्या करने के बाद उन्होंने मृतक राजू का सिर नाले में फेंक दिया। पुलिस के हाथ लगातार खाली ही लग रहे थे। एक सीसीटीवी में दो ऑटो मिले, फिर और सीसीटीवी चेक किए गए और धीरे-धीरे पुलिस को इस मामले में सफलता मिली। इस तरह पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई।

खोपड़ी से करते थे काला जादू

दोनो आरोपियों ने बताया कि वे काला जादू करने के लिए मानव खोपड़ी की तलाश कर रहे थे। इस खोपड़ी का इस्तेमाल कर वे तंत्र-मंत्र की विद्या से पैसा कमाने की योजना बना रहे थे। आरोपी धनंजय ने बताया कि वह दिल्ली के कमला मार्केट में ठेले पर खाना बनाता था, जबकि उसका साथी विकास दिल्ली में ऑटो चलाता था।

फंदा बनाकर लटकाया

धनंजय को मानव खोपड़ी खोजने की जिम्मेदारी दी गई। धनंजय ठेले पर खाना बनाता था। मृतक राजू धनंजय के बगल वाले ठेले पर बर्तन साफ करता था। उसके पीछे कोई नहीं था और वह नशे का आदी था। धनंजय ने बताया योजना के मुताबिक हम तीनों उसे अपने साथ लाए और फिर 21 जून को हमने उसे विकास के कमरे में खूब शराब पिलाई, फिर तौलिए का फंदा बनाकर उसे फंदे से लटका दिया। इसके बाद हम उसके शव को बोरे में भरकर ऑटो से गाजियाबाद भोपुरा लाए और चाकू से उसकी गर्दन काट दी और सिर को बाल्टी में भरकर अपने साथ ले गए और शव को किनारे रखकर फरार हो गए।

Tags

CrimeGhaziabad black magic murderGhaziabad newshindi newsinkhabarup news
विज्ञापन