नई दिल्ली : रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम देखने को मिला. रविवार की सुबह ही राजधानी के कई मार्ग काफी व्यस्त रहे इस बीच कुछ चालकों को तो कई-कई किलोमीटर तक का जाम झेलना पड़ा है. सेंट्रल और साउथ दिल्ली प्रमुख ऐसे इलाके रहे जहां इस जाम ने सबसे ज़्यादा नाक […]
नई दिल्ली : रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम देखने को मिला. रविवार की सुबह ही राजधानी के कई मार्ग काफी व्यस्त रहे इस बीच कुछ चालकों को तो कई-कई किलोमीटर तक का जाम झेलना पड़ा है. सेंट्रल और साउथ दिल्ली प्रमुख ऐसे इलाके रहे जहां इस जाम ने सबसे ज़्यादा नाक में दम किया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस जाम को देखते हुए दिल्लीवासियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने उर्स-ए-मुबारक को देखते हुए ये एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में 8 से 10 जनवरी तक दिल्लीवासियों को कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है. ये वो इलाके हैं जहना उर्स-ए-मुबारक पर सबसे ख़राब हाल देखने को मिल सकता है. हालांकि इस दौरान दिल्ली परिवहन विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेगा और साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट भी किए जाने का काम किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जिन जगहों पर रूट डायवर्ट किया है उनमें आईटीओ, रिंग रोड के कुछ हिस्से शामिल हैं. मथुरा रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट और बीएसजेड मार्गों पर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नज़र बनाए रखी हुई है.
ट्रैफिक पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इसी कड़ी में लोधी रोड, INA मार्केट, सफदरजंग रोड और हौज खास से कुतुब मिनार तक वाहनों के आवागमन पर रोक भी लगाई जा सकती है. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से जगह-जगह ट्रैफिक जाम की संभावनाओं के मद्देनजर अपने घर से थोड़ा पहले ही निकलने का अनुरोध किया है. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी अपील की गई है. इसके अलावा इस एडवाइज़री में सड़क के बगल में अपनी गाड़ियां पार्क करने से भी बचने को कहा गया है ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार