लखनऊ. दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से शाम होते ही घना कोहरा छा जाता है, जिसके चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो जाती है और यही हादसों का कारण भी बनती हैं. अब इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब यूपीएसआरटीसी की बसें रात में नहीं चलेंगी. इसमें गाजियाबाद से संचालित होने वाली करीब 24 रुटों की बसों पर असर पड़ेगा, बता दें 15 जनवरी तक फिलहाल रात में यूपी रोडवेज की बसेस नहीं चलने वाली हैं.
ट्रेन लेट होने की वजह से सबसे ज्यादा उन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी, जिन्होंने अपनी टिकट पहले से आरक्षित करवा रखी थी. ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र पर जाकर स्थिति की जानकारी लेते रहे लेकिन ट्रेन घंटों बाद आई. कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं.
कोहरे की वजह से मंगलवार को दोपहर बाद तक कामख्या-कटरा एक्सप्रेस (15655) 7 घंटे 45 मिनट की देरी से, कटिहार एक्सप्रेस (15707) 5 घंटे की देरी से, स्वराज एक्सप्रेस (12471) 4 घंटे 20 मिनट की देरी से, दादर एक्सप्रेस (11057) 2 घंटे की देरी से, गरीब रथ एक्सप्रेस (12203) 2 घंटे 30 मिनट की देरी से, अमृतसर-कानपुर सुपरफास्ट (22446) 4 घंटे 30 मिनट की देरी से, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) 1 घंटा 30 मिनट की देरी से, हमसफर एक्सप्रेस (22317) 2 घंटे की देरी से, फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस (06982) और चूरू-लुधियाना पैसेंजर (04745) 1 घंटा 30 मिनट की देरी से चल रही हैं. देर शाम तक कोहरा बढ़ने के बाद देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं.
नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…