कोहरे के चलते UP सरकार का बड़ा फैसला, रात में नहीं चलेगी यूपी रोडवेज की बसेस

लखनऊ. दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से शाम होते ही घना कोहरा छा जाता है, जिसके चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो जाती है और यही हादसों का कारण भी बनती हैं. अब इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन […]

Advertisement
कोहरे के चलते UP सरकार का बड़ा फैसला, रात में नहीं चलेगी यूपी रोडवेज की बसेस

Aanchal Pandey

  • December 20, 2022 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से शाम होते ही घना कोहरा छा जाता है, जिसके चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो जाती है और यही हादसों का कारण भी बनती हैं. अब इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब यूपीएसआरटीसी की बसें रात में नहीं चलेंगी. इसमें गाजियाबाद से संचालित होने वाली करीब 24 रुटों की बसों पर असर पड़ेगा, बता दें 15 जनवरी तक फिलहाल रात में यूपी रोडवेज की बसेस नहीं चलने वाली हैं.

कोहरे के चलते ट्रेन लेट

ट्रेन लेट होने की वजह से सबसे ज्यादा उन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी, जिन्होंने अपनी टिकट पहले से आरक्षित करवा रखी थी. ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र पर जाकर स्थिति की जानकारी लेते रहे लेकिन ट्रेन घंटों बाद आई. कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं.

ये ट्रेनें लेट

कोहरे की वजह से मंगलवार को दोपहर बाद तक कामख्या-कटरा एक्सप्रेस (15655) 7 घंटे 45 मिनट की देरी से, कटिहार एक्सप्रेस (15707) 5 घंटे की देरी से, स्वराज एक्सप्रेस (12471) 4 घंटे 20 मिनट की देरी से, दादर एक्सप्रेस (11057) 2 घंटे की देरी से, गरीब रथ एक्सप्रेस (12203) 2 घंटे 30 मिनट की देरी से, अमृतसर-कानपुर सुपरफास्ट (22446) 4 घंटे 30 मिनट की देरी से, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) 1 घंटा 30 मिनट की देरी से, हमसफर एक्सप्रेस (22317) 2 घंटे की देरी से, फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस (06982) और चूरू-लुधियाना पैसेंजर (04745) 1 घंटा 30 मिनट की देरी से चल रही हैं. देर शाम तक कोहरा बढ़ने के बाद देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’ 

Advertisement