लखनऊः यूपी सरकार ने शनिवार देर शाम एक बड़ी कारवाई की है। सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) समेत 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। अब ये अधिकारी नए जगहों का कार्यभार संभालेंगे। बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिला है। इन्हें झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं हरदोई […]
लखनऊः यूपी सरकार ने शनिवार देर शाम एक बड़ी कारवाई की है। सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) समेत 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। अब ये अधिकारी नए जगहों का कार्यभार संभालेंगे। बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिला है। इन्हें झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार अब बाराबंकी के नए डीएम होंगे।
राजस्व विभाग के सचिव व राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को प्रदेश का नया आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण बनाया गया है। यहां तैनात अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं।
गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई, भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर, संत कबीरनगर की डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है। इसके अलावा मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल अब आगरा के नए डीएम होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी ईशा दुहन चंदौली के डीएम का कार्यभार संभालेंगी।
पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे मथुरा के डीएम होंगे। अलीगढ़ के नगर आयुक्त व वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण गौरांग राठी को भदोही का डीएम, मिर्जापुर के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार को पीलीभीत और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर का डीएम बनाया गया है। चंदौली के डीएम संजीव सिंह का नाम अभी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तबादले के क्रम में अखिलेश कुमार चौरसिया को लखनऊ से बरेली तो वहीं सत्यार्थ अनिरुद्ध को बरेली से लखनऊ भेजा गया है। दोनों अधिकारी नई जगह पर एक-दूसरे के विभाग संभालेंगे।