Inkhabar logo
Google News
आप नेता संजय सिंह बोले दिल्ली में बाढ़ प्रायोजित, ऐसा करने वाले परिणाम भुगतेंगे

आप नेता संजय सिंह बोले दिल्ली में बाढ़ प्रायोजित, ऐसा करने वाले परिणाम भुगतेंगे

नई दिल्ली/मथुरा। उत्तर प्रदेश के AAP प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मथुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला. दिल्ली में आई बाढ़ को प्रायोजित बताया और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.  इस दौरान उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को घेरा. उन्होंने सत्ता धारी भाजपा सरकार पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया.

धरोहर को बेचने का कार्य कर रही मोदी सरकार

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि, ‘ देश से मिली धरोहर को बचाने का कार्य सपूत करता है, जबकि अपने पूर्वजों और पहले से तैयार की गई चीजों को बेचने का कार्य कपूत करते हैं. वहीं मौजूदा मोदी सरकार ने देश की जहाज, बंदरगाह और रेलवे को बेचने का कार्य किया है. ऐसे में देश के पीएम मोदी कपूत हैं. मोदी लगातार भारत की धरोहर को बेचने में लगे हुए हैं. ‘

मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

मथुरा के मसानी चौराहा के समीप ब्रज कला केंद्र में पत्रकार वार्ता के दौरान आप नेता संजय सिंह ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखे. संजय सिंह यहां पर पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे.

महंगाई को लेकर जनता सरकार को देगी जवाब

देश में बढ़ रही मंहगाई को लेकर संजय सिंह ने कहा कि, टमाटर के साथ खाने-पीने की वस्तुएं और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इस महंगाई देश की आम जनता त्रस्त है. वहीं केद्र सरकार लगातार जनमानस की अनदेखी कर रही है और तमाम उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को जवाब देगी.

देश को मोदी और अंबानी चला रहे हैं – AAP

आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि, केंद्र को देश के दो लोग नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी चला रहे हैं. जमीन और आसमान सबकुछ इन्हीं का है. पीएम मोदी के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं. इसी के साथ देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी से जनता को भटकाने का काम कर रही है.

दिल्ली में बाढ़ प्रायजित है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे यमुना के जलस्तर पर भी संजय सिंह ने बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाढ़ आई नहीं है लाई गई है, तीन दिन से राजधानी में बारिश नहीं हुई फिर बाढ़ कैसे आई. पीछे से पानी छोड़ा गया जिसका नतीजा यह हुआ कि लालकिले से लेकर आईटीओ तक डूब गया. दिल्ली सरकार नजर बनाए हुए है. सीएम केजरीवाल बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों से उनका परेशानी पर बात कर रहे हैं, उनको मदद पहुंचा रहे हैं.

चेहरे नहीं बल्कि मुद्दों पर चुनाव लडे़गी पार्टी

आगामी लोकसभा चुनाव में AAP पार्टी नेताओं के चेहरे पर नहीं बल्कि मुद्दों को लेकर राजनीतिक दलों से गठबंधन करेगी. जैसे दिल्ली में AAP सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दे रही है, उसी तरह हर राज्यो में भी किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर AAP मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. इससे पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती मिलेगी.

Tags

AAPAgra Hindi Samacharagra news in hindibjpinkhabarLatest Agra News in HindiLOKSABHA ELECTION 2023Mathuramathura latest newsMathura newsmathura news updatemathura today newsmathura viral newsmodi newsPM modisanjay singhइनखबर
विज्ञापन