फिरोजाबाद में दलित युवक की मौत को लेकर बवाल, पुलिसबल तैनात, जानें पूरा मामला

यूपी: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दलित युवक की मौत के बाद दंगा-फसाद हो गया। मृतक का शव घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ का गुस्सा फूट गया। इतना ही नहीं आस-पास तोड़फोड़ और आगजनी तक शुरू हो गई।

चोरी के आरोप में मृतक युवक गया था जेल

जानकारी के मुताबिक यह हंगामा तब शूरू हुआ जब अस्पताल में इलाज के दौरान फिरोजाबाद की जिला जेल में बंद 25 साल के दलित युवक आकाश की मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि आकाश की जेल में तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी यह है कि मृतक युवक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप के चलते हिरासत में लिया गया था। इस मामले में मृतक के परिवार वालों का कहना है कि आकाश के साथ पुलिस ने जेल भेजने से पहले बुरे तरीके से मारपीट की थी और उसे खराब हालत में ही जेल भेजा गया था। जहां उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं पुलिस ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है कि आकाश की बीमारी से जेल में मौत हुई है। आकाश के शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया गया था।

पुलिस पर हुआ हमला

फिरोजाबाद में हुई इस घटना ने पूरे पुलिस प्रशासन को चौंका कर रख दिया है। थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी स्थानीय लोगों एंव मृतक आकाश के परिवार वालों ने उसकी मौत के बाद जमकर हंगामा किया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार देर शाम न्यायिक जांच की मांग की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कुछ लोगों ने पूरी कोशिश की है। पुलिसकर्मीयों पर पथराव किए गए हैं, जिसकी वजह से वह घायल हैं। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पथराव कर रहे लोगों को एसएसपी ने टीम के साथ पहुंच कर लाठियों से फटकार कर खदेड़ा है। इस मामले में दंगा करने वाले लोगों में से पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार

फिरोजाबाद में हुआ यह दंगा-फसाद पुलिस विभाग को काफी भारी पड़ गया है। 21 जून को हुए इस हंगामें के बाद अगने दिन सुबह जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक आकाश की माता को 5 लाख के मुआवजे का चेक सौंपा। इस चेक को ADM विशु राजा ने खुद अपने हाथों से मृतक आकाश की माता को दिया। इसके अलावा उन्होंने आकाश की माता को ये आश्वासन दिया की उनके बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को शांत कर के और परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस की निगरानी में आकाश का अंतिम संस्कार आज तड़के करा दिया। पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया और परिजनों ने विधि विधान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ सदर विधायक मनीष असीजा, एसएसपी और डीएम आदि मौजूद रहे। इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

फिरोजाबाद अपडेट:-

🛑फिरोजाबाद बंदी मौत मामले में शव को परिजनों को सौंपा गया।

🛑पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मृतक का अंतिम संस्कार।

🛑मृतक के परिजनों को मिला 5 लाख का चेक।

🛑प्रशासनिक अमले के साथ सदर विधायक मनीष असीजा, एसएसपी और डीएम आदि रहे मौजूद।#Firozabad #InKhabarUP pic.twitter.com/grPCozMDxR

— Inkhabar UP (@InkhabarU) June 22, 2024

Also Read…

फुटबाल ग्राउंड भारी बारिश और तेज़ हवा से गिरा टीनशेड, 6 बच्चे हादसे का शिकार, देखें वीडियो

Tags

Dalit youthdeath of a DalitFirozabadinkhabarpolice force deployedRiot broke outtodaynewswhole matter
विज्ञापन