Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sawan 2023: कांवड़ यात्रा में भगवान शिव के पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, 3 गिरफ्तार

Sawan 2023: कांवड़ यात्रा में भगवान शिव के पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा की धूम दिखाई देती है जिसे लेकर शिव भक्तों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. सावन माह में शिव भक्त बहुत बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर निकलते हैं जो यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों से होकर जाती है. इसी बीच यूपी के बरेली से […]

Advertisement
  • July 20, 2023 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा की धूम दिखाई देती है जिसे लेकर शिव भक्तों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. सावन माह में शिव भक्त बहुत बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर निकलते हैं जो यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों से होकर जाती है. इसी बीच यूपी के बरेली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनपर कांवड़ियों की यात्रा में बाधा डालने का आरोप है. आरोपी के अनुसार तीनों शख्स कांवड़ यात्रा के दौरान पोस्टर फाड़ रहे थे. इससे कांवड़ियों की धार्मिक आस्था को चोट पहुंची है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज़

पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. बता दें, घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाई थी. मामला बरेली के खिलवाड़ से सामने आया है जहां थाना क्षेत्र इज्जत नगर के बिहारमान नगला में कांवड़ियों की आस्था को चोट पहुंचाई गई है.

पोस्टर फाड़े जाने की बात से स्थानीय लोगों में भी काफी नाराज़गी दिखाई दे रही है. दरअसल आरोप है कि बिहार बीडीए कॉलोनी में लगे कांवड़ यात्रा के पोस्टर को फाड़ा गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना का बकायदा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नाराज़ हुए हिंदू संगठन

कांवड़ यात्रा में बाधा डालने के मामले में हिंदू संगठनों में भी नाराज़गी दिखाई दे रही है. इस घटना पर हिंदू संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफी रोष व्यक्त किया है. थाने पहुंचकर करणी सेना और हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा भी किया है. हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा कांवड़ियों की धार्मिक यात्रा की सुरक्षा की भी मांग की गई है.

 

Advertisement