Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खड़गे के बयान पर मचा हंगामा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- “देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए”

खड़गे के बयान पर मचा हंगामा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- “देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए”

नई दिल्ली: आज मंगलवार यानी 20 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी के सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘कल अलवर में विपक्ष के नेता खड़गे ने अभद्र भाषण दिया था। उन्होंने […]

Advertisement
  • December 20, 2022 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज मंगलवार यानी 20 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी के सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘कल अलवर में विपक्ष के नेता खड़गे ने अभद्र भाषण दिया था। उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश किया, मैं उसकी निंदा करता हूं। इसके साथ ही मैं उनसे माफी की मांग करता हूँ।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे को भाजपा, संसद और इस देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई है। खड़गे ने हमें उनकी मानसिकता और ईर्ष्या की झलक दिखाई।

वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी दे सकते हैं। उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए। हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं। यह अरुचिकर, दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है।

क्या बोले खड़गे

खड़गे ने कहा था कांग्रेस पार्टी ने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा गाँधी और राजीव गांधी ने अपनी जान तक की क़ुर्बानी दे दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी लेकिन आपने क्या किया? आपके घर में कोई कुत्ता भी देश के लिए मरा है? क्या(किसी ने) कभी कोई क़ुर्बानी दी है? इसी कड़ी में खड़गे ने आगे कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर तो शेर जैसे बात करते हैं, लेकिन असल में वह चूहे की तरह चालबाज़ी करते हैं, हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार हमसे जानकारी छुपा रही है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Advertisement