Inkhabar logo
Google News
सारण में तिरंगे के अपमान को लेकर मचा बवाल, दो गिरफ्तार

सारण में तिरंगे के अपमान को लेकर मचा बवाल, दो गिरफ्तार

पटना: बिहार के सारण जिले में तिरंगा के साथ एक पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ की है, तिरंगे में अशोक चक्र के बजाय दूसरे देश का प्रतीक चिन्ह लगा दिया. वहीं बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के कोपा थाना क्षेत्र का है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मिलाद-उल-नबी जुलूस का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें शामिल दो युवकों को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

राष्ट्रीय तिंरगा का अपमान

स्थानीय कोपा थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान राष्ट्रीय तिंरगा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोपा थाने के थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इस मामले पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय तिंरगा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ भारतीय ध्वज संहिता-2002 का उल्लंघन है. वहीं दूसरे पक्ष ने इस घटना का विरोध करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले. राष्ट्रीय तिंरगा का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

झंडे को कर लिया गया है जब्त

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष का कहना है कि मिलाद-उल-नबी के जुलूस में तिरंगा झंडा फहराने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पिकअप वाहन सहित झंडे को जब्त कर लिया है. साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

breaking hindi newsBreaking News in Hindicreated a ruckushindi news headlineshindi news paperhindi news todayinsult to the national flaginsult to tricolorLatest Hindi NewsLatest News in HindiToday news in hinditwo arrested
विज्ञापन