नोएडा सेक्टर 72 में कार पार्किंग को लेकर हंगामा, दंपत्ति को पीटा, क्रिकेट बैट से कार का शीशा तोड़ा

नई दिल्ली: सेक्टर 72 के बी ब्लॉक में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के तीन युवकों ने एक जोड़े के साथ मारपीट की और कार के शीशे तोड़ दिए। घटना का 3 मिनट 12 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हो गया है. पीड़ित पक्ष ने सेक्टर 113 थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

एसीपी-3 शैव्या गोयल ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे सेक्टर 72 निवासी राजीव चौहान और नितिन के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. बताया जाता है कि कार पार्क करने को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई थी. तभी नितिन के पक्ष के लोगों ने राजीव चौहान की पिटाई कर दी. इसके बाद राजीव चौहान के बेटों ने नितिन की कार में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही बल्ला मारकर कार का शीशा तोड़ दिया.

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/noida-car-parking.mp4

लाठी-डंडे और बैट

इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में किसी एक पक्ष के युवकों के हाथ में लाठी-डंडे और बैट भी हैं. वीडियो में महिलाएं भी बहस कर रही हैं. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से शिकायत ली जा रही है. इसके बाद वीडियो में दोनों पक्षों के लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक हाथों में बल्ला लेकर एक लाल रंग की कार का शीशा तोड़ते नजर आ रहे हैं.

Also read…..

“मैंने फिल्म दो बार…” प्रभास के बड़े फैन हैं अमिताभ बच्चन, कल्कि 2898 AD के डायरेक्टर का खुलासा

Tags

Car Parking DisputeinkhabarLatest Viral Videonoida car parking disputenoida viral videotoday inkhabar hindi news
विज्ञापन