मुंबई: भाजपा नेता किरीट सोमैया के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद से उनकी चर्चा तेज है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच यूनिट 10 इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करेगी जिसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों और साइबर […]
मुंबई: भाजपा नेता किरीट सोमैया के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद से उनकी चर्चा तेज है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच यूनिट 10 इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करेगी जिसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों और साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. दरअसल विधानसभा में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जाँच के आदेश दिए हैं. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने भी दी है.
बता दें, सौमैया के एक कथित सेक्स टेप को एक मराठी न्यूज चैनल ने प्रसारित किया था जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी सेक्स टेप को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ जांच करेगी. वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वाले समाचार चैनल का दावा था कि उनके पास सौमेया के इस तरह के और भी कई वीडियोज़ मौजूद हैं. वहीं बताया जा रहा है कि मराठी चैनल से क्राइम ब्रांच ने पत्र लिखकर इन सभी वीडियोज़ की मांग की है जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र मानसून सत्र के दौरान भी भाजपा नेता के इस कथित सेक्स टेप को लेकर बहस हुई थी. महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य विपक्षी नेता अंबादास दानवे ने एक 8 घंटे की पेन ड्राइव जमा करवाई थी. इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिनके पास गृह मंत्रालय भी है उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया. दूसरी ओर अधिकारी ने बताया है कि वीडियो की भी कई पहलुओं से जांच की जा रही है. अधिकारी का कहना है कि चाहें महिलाएं खुद सहमति से सेक्सुअल शोषित हुई हों या पैसे वसूलने के लिए राजनेता की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. दोनों एंगल से जांच की जाएगी.