पटना: बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र का आखिरी दिन था। ऐसे में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को आज विधानसभा से बाहर किया गया। बता दें कि जीवेश मिश्रा सदन का माहौल खराब करने के आरोप में निष्कासित किया गया था। खबर है कि जीवेश मिश्रा ने पिछले दिनों नालंदा और बिहार […]
पटना: बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र का आखिरी दिन था। ऐसे में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को आज विधानसभा से बाहर किया गया। बता दें कि जीवेश मिश्रा सदन का माहौल खराब करने के आरोप में निष्कासित किया गया था। खबर है कि जीवेश मिश्रा ने पिछले दिनों नालंदा और बिहार शरीफ में हुई हिंसा के मुद्दे पर जवाब मांगा था, लेकिन हंगामा करने पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें सदन से निकाल दिया। इस मामले में जीवेश मिश्रा ने कहा कि सरकार विपक्ष के साथ अन्याय कर रही है, सदन में सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हमें सदन से बाहर कर दिया। लोकतंत्र शर्मसार हो गया।
जानकारी के लिए बता दें, जीवेश मिश्रा ने कहा कि हम विपक्ष में हैं। हम लोग राज्य की आवाज को सदन में उठाएंगे। जब हमने सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा के बारे में सरकार से जवाब तलब किया तो उन्होंने मुझे सदन से निकाल दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने किसी संसदीय मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे सदन से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना वाकई पहली बार हुई है। इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।
नालंदा और सासाराम में पूर्व की घटनाओं से बिहार की राजनीति गरमा गई है। साथ ही आज बजट सत्र का भी आखिरी दिन है। इसको लेकर बिहार की राजनीति में गरमा गरमी जारी है। वहीं सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग ऐसा काम करते हैं और फिर इसका शोर भी मचाते हैं।
वहीं, हिंसा को लेकर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बिहार में हिंसा की गई। उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ में हुई हिंसा की हर पहलू जांच की जा रही है। कुछ लोग जानबूझकर राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में है। जल्द ही आपकी सच्चाई लोगों के सामने होगी। लोगों को पता चल जाएगा कि किसने प्रदेश में तनावपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश की।