कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों पर मुंबई की सोसाइटी में बवाल, लगे जय श्री राम के नारे

मुंबई : मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित JP इंफ्रा सोसायटी में बीती रात (मंगलवार) को कुर्बानी के लिए लाए गए दो बकरों को लेकर बवाल होने की खबर सामने आई है. दरअसल सोसाइटी में बकरों को लाए जाने पर घंटों तक हंगामा हुआ. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने कभी भगवान हनुमान और जय श्री राम के नारे भी लगाए. इतना ही नहीं बवाल के समय हनुमान चालीसा भी पढ़ी गई. मामला इतना बढ़ गया कि नोंकझोंक के बीच पुलिस को आना पड़ा और समझा-बुझाकर मामला शांत करवाना पड़ा.

सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा

ये पूरा मामला मोहसिन शेख नाम के व्यक्ति द्वारा बकरीद के लिए सोसायटी में कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को लेकर हुआ. इस दौरान सोसाइटी के कई लोगों ने बकरे लाए जाने पर सोसायटी के बाहर प्रदर्शन भी किया. विरोध कर रहे लोगो ने कभी हनुमान चालीसा का पाठ किया तो उन्होंने कभी जय श्री राम के नारे भी लगाए. बकरे बाहर ले जाने के लिए सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. इस दौरान पुलिस और मौके पर जमा लोगों के बीच हल्की-फुल्की नोंक-झोंक भी देखने को मिली लेकिन मामला शांत हो गया.

सोसाइटी में ना दी जाए कुर्बानी…

इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने सोसाइटी के लोगों से कहा कि नियम के अनुसार सोसाइटी में कुर्बानी देने की मनाही है. यदि ऐसा किया जाता है तो केस दर्ज़ कर गिरफ्तारी की जाएगी. लेकिन सोसाइटी में ऐसा कोई नियम भी नहीं है कि बकरा घर के अंदर नहीं लाया जा सकता है. ऐसे में दोनों पक्षों की भावना को देखते हुए बकरा यहां से ले जाने के लिए कहेंगे.

मुस्लिम व्यक्ति ने कहा ये

दूसरी ओर बकरा लाने वाले मोहसिन का कहना है कि इस सोसाइटी में 200 से 500 के करीब मुस्लिम परिवार रहते हैं जो हर साल बकरा रखने के लिए लाते हैं. हर साल बिल्डर ने इसकी अनुमति भी दी लेकिन इस साल उसका कहना है कि उसके पास जगह नहीं है इसलिए बकरा रखने के लिए सोसाइटी से बात की गई. हालांकि सोसाइटी ने भी उन्हें बकरा रखने की कोई अनुमति नहीं दी.

Tags

Goatgoat brought for EIDmumbai latest hindi newsmumbai newsMumbai societyPeople protestProtestUproar in Mumbai society over goats brought for sacrificeनोकझोंकपुलिसप्रदर्शनबकराबकरीद पर कुर्बानीमहाराष्ट्र की खबरेंमुंबई की खबरेंमुंबई की सोसायटी में हंगामासोसायटीहंगामाहनुमान चालीसा
विज्ञापन