पटना: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बवाल होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल कटिहार में मुख्यमंत्री से ना मिलने से नाराज़ कुछ लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया है. लोगों का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे नहीं मिले. कुछ दिन पहले ही उनकी इस यात्रा को […]
पटना: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बवाल होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल कटिहार में मुख्यमंत्री से ना मिलने से नाराज़ कुछ लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया है. लोगों का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे नहीं मिले. कुछ दिन पहले ही उनकी इस यात्रा को सारण जिले में काले झंडे दिखाए गए हैं. जब सीएम नीतीश कुमार अपना कार्यक्रम ख़त्म कर पटना लौट रहे थे तो इस दौरान जोगनिया कोठी के पास एक युवक ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे.
यह युवक उनके काफिले के सामने आकर खड़ा हो गया था. इस दौरान युवक ने जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया वैसे ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया. 7 फरवरी तक नीतीश कुमार की समाधान यात्रा चलेगी. पश्चिमी चंपारण से यात्रा की शुरुआत 5 जनवरी को हुई थी. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक कर रहे हैं. इस दौरान वह विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं. यात्रा का उद्देश्य जमीनी स्तर पर गाँव-गाँव जाकर लोगों की समस्या से वाकिफ होना और इस बात को सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है.
संसद में वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. बजट को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया आई है. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा पर निकते थे, और सुपौल के दौरे पर थे. जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से बजट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बार हम बजट नहीं देख पाए. सीएम ने आगे कहा कि जब हम लौटेंगे तो बजट मे क्या था उसकी हम बारीकी से अध्ययन करेंगे. हम सांसद थे तो संसद में ही रहते थे और बजट को सुनते थे लेकिन इस बार यात्रा पर हूं इसलिए बजट नहीं सुन पाया लेकिन वापस लौटकर पूरा सुनूंगा.
सुपौल दौरे पर निकेल सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम घूम कर देख रहे है कि जिले में कितना काम हुआ है. अगर कहीं कोई कमी रह गई है तो उसको पूरा किया जाएगा. सीएम घूमकर जनता की राय भी ले रहे है और क्षेत्र में कैसे विकास किया जाए. सीएम ने कहा कि स्कूल के बच्चों को देख लिजिए ये सब अंग्रेजी में बोल रहे है, इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि कितना विकास हुआ है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद