लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बीते शुक्रवार भी चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट के लिए कार्मिक अधिकारी और यूपी आयुष (यूनानी) विभाग के लिए राजकीय यूनानी महाविद्यालयों में प्रोफेसर के पदों पर भी रिक्रूटमेंट होगा।
UPPSC ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के लिए एक महीने में तीसरा एड जारी किया है. इससे पहले 28 मई और 4 जून को भी विज्ञापन जारी किए गए थे. पुराने विज्ञापनों के तहत रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
आर्थोपेडिक्स,
एनेस्थीसियोलॉजी,
कम्युनिटी मेडिसिन,
जनरल मेडिसिन,
जनरल सर्जरी,
टीबी एंड चेस्ट,
डेंटिस्ट्री,
न्यूरो सर्जरी,
पैथालाजी,
स्किन एंड वीडी,
पीडियाट्रिक्स,
यूरोलॉजी,
रेडियोडायग्नोसिस,
साइकियाट्री,
आब्स एंड गायनी,
ईएनटी,
फोरेंसिक मेडिसिन,
मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलाजी,
आफ्थलमोलॉजी,
कार्डियोलॉजी,
प्लास्टिक सर्जरी,
न्यूरोलाजी,
कार्डियक एनेस्थीसिया,
फिजीसिस्ट,
स्टेटिस्टिक एंड डेमोग्राफी (आब्स एंड गायनी विभाग),
केमिस्ट (फार्माकोलॉजी विभाग),
एनाटमी,
माइक्रोबायोलाजी,
फार्माकोलाजी,
फिजियोलाजी,
बायोकेमेस्ट्री,
आर्थोडोन्टिक्स (प्लास्टिक सर्जरी)
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…