लखनऊः यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सामान्यीकरण के विरोध में प्रतियोगी अभ्यर्थी व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर जमा हुए और नारेबाजी की। प्रतियोगी छात्र लगातार हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। गुस्साए छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग भी तोड़ दी, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
प्रतियोगी छात्र सामान्यीकरण की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीसीएस प्री 2024 और आरओ व एआरओ प्री 2023 की परीक्षाएं एक दिन में एक शिफ्ट में कराई जाएं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले लोक सेवा आयोग पर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आयोग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी मौके पर तैनात किया गया है। वहीं छात्रों में जबरदस्त गुस्सा भी देखा जा रहा है। छात्र लगातार हिंसक होते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी हालात को संभालने की पूरी तैयारी कर ली है। दोनों तरफ से टकराव देखने को मिल रहा है।
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे धरना स्थल के लिए बनाए गए निर्धारित स्थान पर जाकर प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। लेकिन, छात्र मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। वहीं, छात्रों के प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जाम लग गया है। बता दें कि पीएससी प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि आरओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार ने अचानक ली करवट, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, इन शेयरों ने किया फुल सपोर्ट
शहरी माल पटायेंगे… RJD नेता ने बार गर्ल के साथ किया अश्लील डांस, अपने पद की उतारी इज्जत
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…