राजस्थानः दलितों ने सवर्णों पर लगाया आई कार्ड से पहचान कर मारपीट करने का आरोप, इस्लाम कबूल करने की दी धमकी

राजस्थान के हिंडौन सिटी से दलित समुदाय से मारपीट का मामला सामने आया है. दलितों का कहना है कि सवर्णों ने आई कार्ड देखकर मारपीट की, यहां तक की महिलाओं को भी नहीं बख्शा. इस मामले से आहत हुए दलितों का कहना है कि उनके साथ ऐसा व्यवहार ही होता रहा तो वे इस्लाम अपना लेंगे.

Advertisement
राजस्थानः दलितों ने सवर्णों पर लगाया आई कार्ड से पहचान कर मारपीट करने का आरोप, इस्लाम कबूल करने की दी धमकी

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः राजस्थान में दलित समुदाय ने सवर्णों पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है. एक दलित शख्स ने बताया कि हिंडौन सिटी की जाटव बस्ती में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास भारी संख्या में सवर्ण इकट्ठे हुए और आई कार्ड से पहचान कर दलितों के साथ मारपीट की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सवर्णों के इस व्यवहार आहत दलितों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे इस्लाम अपना लेंगे.

पीड़ित अश्विनी जाटव ने बताया कि मारपीट करने से पहले ऊंची जाति के लोगों ने हमारा आई कार्ड चेक किया. उन्होंने महिलाओं तक को नहीं बख्शा उनके साथ ही मारपीट की. अश्विनी का आरोप है कि हमलावरों में अधिकतर लोग हिंदू कट्टरपंथी संगठनों के सदस्य थे. हालांकि, पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि ऐसा कोई सबूत उन्हें अभी तक नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि घटना में कट्टरपंथी संगठन शामिल था.

एडीजीपी एनआरके रेड्डी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दलित समुदाय का आरोप है कि शहर के स्टेशन रोड पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया. इस मामले पर भाजपा जाटव ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थानः अचरोली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, इलाके में तनाव

UP: फिरोजाबाद में सवर्णों ने आर्थिक आधार पर मांगा आरक्षण, मुंडवाए बाल

 

Tags

Advertisement