UPPCS Topper : अमेरिका में नौकरी को मारी लात! किया टॉप, जानिए रैंक 1 पाने वाले अतुल की कहानी

लखनऊ : बुधवार देर शाम को उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया. पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम में पहला स्थान अतुल कुमार सिंह को मिला है. जहां हाल ही में अतुल ने एक समाचार चैनल से बात की है. प्रतापगढ़ जिले के गोसाईंपुर राजगढ़ निवासी अतुल कुमार ने बताया कि कैसे […]

Advertisement
UPPCS Topper : अमेरिका में नौकरी को मारी लात! किया टॉप, जानिए रैंक 1 पाने वाले अतुल की कहानी

Riya Kumari

  • October 20, 2022 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : बुधवार देर शाम को उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया. पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम में पहला स्थान अतुल कुमार सिंह को मिला है. जहां हाल ही में अतुल ने एक समाचार चैनल से बात की है. प्रतापगढ़ जिले के गोसाईंपुर राजगढ़ निवासी अतुल कुमार ने बताया कि कैसे उन्होंने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया और क्या हैं उनका सक्सेस मन्त्र.

छोड़ी विदेश की नौकरी

अतुल कुमार के पिता रिटायर्ड बीडीओ ओमप्रकाश सिंह हैं. अतुल कुमार सिंह प्रतापगढ़ जिले के गोसाईंपुर राजगढ़ में अपने परिवार के साथ रहते हैं. इंटर की परीक्षा जीआइसी प्रयागराज से पास करने के बाद अतुल ने आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद अतुल को भारत सरकार ने अमेरिका में रिसर्च के लिए भेजा था. रिसर्च पूरी हो जाने के बाद भी अतुल ने कुछ समय तक अमेरिकन कंपनी के साथ काम किया. इसके बाद वह IAS की परीक्षा की तैयारियों में लग गए. लेकिन जब उनकी आयु सीमा बढ़ने लगी और उनका दो अटेंप्ट में भी सिलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी. पहली बार उनका सिलेक्शन बीडीओ के पद पर हुआ है और दूसरी बार उन्हें पीसीएस में वन सहायक अधिकारी पद मिला.

त्याग है मूलमंत्र

जिसके बाद भी अतुल ने कर्नाटक में रहकर वन सहायक अधिकारी की ट्रेनिंग करते हुए एक बार फिर पीसीएस की तैयारी की. इस बार उन्होंने परीक्षाओं में टॉप किया। टॉपर अतुल अपने दो भाई-एक बहन में सबसे छोटे हैं. अतुल शादीशुदा हैं जिनकी शादी सुल्तानपुर में हुई है और इनके दो बच्चे भी हैं. उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए त्याग को ही अपना मन्त्र बताया है. बता दें, 19 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट आया था. प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने यूपी पीसीएस 2021 में टॉप किया है. वहीं दूसरा स्थान सौम्या मिश्रा और तीसरा स्थान अमनदीप को मिला.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement