पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज और कल( 19 और 20 फरवरी) पटना स्थित सिन्हा लाइब्रेरी में पार्टी के बागी नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी के बागी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए कुशवाहा के समर्थक पटना पहुंचने लगे हैं। वहीं इस बैठक पर सीएम नीतीश कुमार भी पूरी नजर गड़ाए हुए हैं।
मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी से बगावत करने पर उतर आए है। उन्हें इस बात से ऐतराज है कि नीतीश कुमार भविष्य में अपनी पार्टी के किसी नेता को नेतृत्व सौंपने के बजाय राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम क्यों बनाना हैं। इसे लेकर वो जेडीयू और आरजेडी के बीच डील होने की भी बात करते है। कुशवाहा ने इसे लेकर पार्टी से सवाल भी किया हैं कि एनडीए छोड़ते वक्त महागठबंधन में क्या डील हुई थी।
आपको बता दें कि पटना में होने वाले बैठक को लेकर जेडीयू पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है। बीते 5 फरवरी को कुशवाहा ने जदयू के साथियों को खुला पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने की अपील की थी। अब यह देखना है कि इस बैठक में जदयू से कितने लोग शामिल होते हैं।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…