बिहार: उपेंद्र कुशवाहा की आज से पटना में दो दिवसीय बैठक, सीएम नीतीश रखेंगे पैनी नजर

पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज और कल( 19 और 20 फरवरी) पटना स्थित सिन्हा लाइब्रेरी में पार्टी के बागी नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी के बागी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए कुशवाहा के समर्थक पटना […]

Advertisement
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा की आज से पटना में दो दिवसीय बैठक, सीएम नीतीश रखेंगे पैनी नजर

SAURABH CHATURVEDI

  • February 19, 2023 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज और कल( 19 और 20 फरवरी) पटना स्थित सिन्हा लाइब्रेरी में पार्टी के बागी नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी के बागी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए कुशवाहा के समर्थक पटना पहुंचने लगे हैं। वहीं इस बैठक पर सीएम नीतीश कुमार भी पूरी नजर गड़ाए हुए हैं।

जदयू और राजद की डील से नाराज कुशवाहा

मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी से बगावत करने पर उतर आए है। उन्हें इस बात से ऐतराज है कि नीतीश कुमार भविष्य में अपनी पार्टी के किसी नेता को नेतृत्व सौंपने के बजाय राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम क्यों बनाना हैं। इसे लेकर वो जेडीयू और आरजेडी के बीच डील होने की भी बात करते है। कुशवाहा ने इसे लेकर पार्टी से सवाल भी किया हैं कि एनडीए छोड़ते वक्त महागठबंधन में क्या डील हुई थी।

5 फरवरी को लिखी थी चिट्ठी

आपको बता दें कि पटना में होने वाले बैठक को लेकर जेडीयू पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है। बीते 5 फरवरी को कुशवाहा ने जदयू के साथियों को खुला पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने की अपील की थी। अब यह देखना है कि इस बैठक में जदयू से कितने लोग शामिल होते हैं।

Advertisement