Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Upendra Kushwaha: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला! फेंके गए पत्थर

Upendra Kushwaha: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला! फेंके गए पत्थर

भोजपुर: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि सोमवार (30 जनवरी) को उनका काफिला जब भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास पहुंचा तो उनपर हमला किया गया. उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जदयू नेता ने लिखा, ‘अभी भोजपुर जिला के […]

Advertisement
  • January 30, 2023 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोजपुर: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि सोमवार (30 जनवरी) को उनका काफिला जब भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास पहुंचा तो उनपर हमला किया गया. उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जदयू नेता ने लिखा, ‘अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले.’

पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तल्ख

अपने इस ट्वीट के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को भी टैग किया है. जनता दल के संसदीय बोर्ड के बागी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का यह आरोप ऐसे समय में आया है जब प्रदेश के CM नीतीश कुमार और उनके बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में रहते हुए शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खुद पार्टी नेतृत्व भी उन्हें लेकर दुविधा में दिखाई दे रहा है.

अलग पार्टी बनाने की अटकलें

JDU नेताओं का मानना है कि कुशवाहा को भाजपा की शह प्राप्त है. हालांकि अब तक कोई भी इस बात को खुलकर नहीं बोल पा रहा है. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का संदेह भी जताया था कि कुशवाहा भाजपा के संपर्क में हो सकते हैं. हालांकि कुशवाहा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा का हिस्सा नहीं बनेंगे. लेकिन एक पार्टी बनाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने संबंधी सवाल को यह टालते हुए दिखाई दिए थे. इन्हीं अटकलों के बीच जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुशवाहा ‘जितनी जल्दी हो सके, जहां भी जाना चाहते हैं, जाने के लिए स्वतंत्र हैं.’ लेकिन कुशवाहा ने इसपर ट्वीट किया था कि वह पार्टी से अपना हिस्सा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस बताई नाराज़गी की वजह

बिहार सरकार के साथ अपनी इसी तकरार को लेकर बीते दिनों कुशवाहा ने आने घर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंउन्होंने खुलकर बताया कि सीएम नीतीश कुमार से वह क्या चाहते हैं और वह किस बात को लेकर नाराज हैं. मीडिया से इस बातचीत में कुशवाहा ने बताया कि सीएम नीतीश बार-बार उनसे मिलकर बात करने की बात कह रहे हैं. लेकिन कहाँ और किस मंच पर बात की जाए इस बात को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनके शब्दों में, ‘पिछले हफ्ते मैंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती थी लेकिन मेरी यह मांग नहीं सुनी गई. अब पार्टी के किस मंच पर मैं जाकर बात करूँ?’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार


Advertisement