Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: लिखित में दो रास्ते में गोली नहीं मारोगे, एनकाउंटर के डर से कांपा कैदी

UP: लिखित में दो रास्ते में गोली नहीं मारोगे, एनकाउंटर के डर से कांपा कैदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला जेल में बंद एक कैदी ने सोमवार को ट्रामा सेंटर पर जमकर हंगामा किया। बता दें, पुलिस जेल में बंद रिजवान को डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज लाए थे, जहां पर कैदी ने इलाज कराने से ही इनकार कर दिया। बल्कि रिजवान पुलिस स्टेशन से अस्पताल जाने को भी […]

Advertisement
UP: लिखित में दो रास्ते में गोली नहीं मारोगे, एनकाउंटर के डर से कांपा कैदी
  • March 14, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला जेल में बंद एक कैदी ने सोमवार को ट्रामा सेंटर पर जमकर हंगामा किया। बता दें, पुलिस जेल में बंद रिजवान को डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज लाए थे, जहां पर कैदी ने इलाज कराने से ही इनकार कर दिया। बल्कि रिजवान पुलिस स्टेशन से अस्पताल जाने को भी तैयार नहीं था। रिजवान का कहना था कि सीएम योगी ने ना जाने कौन सी बूटी सूंघा दीहै कि पुलिस पैर पर ही गोली मारती है।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली पिहानी क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला लोहानी के रहने वाले रिजवान ने 2014 में अपनी पत्नी नाजरा बेगम पर घर में एसिड डाल दिया था। जिसके कारण उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस गई थी। इसी केस को लेकर रिजवान जेल में बंद है। रिजवान को किडनी की बीमारी होने के चलते पुलिस उसको डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी। जैसे ही रिजवान मेडिकल कॉलेज पहुंचा, उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।

उसका कहना था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने की योजना बना रही है, इसलिए वह चाहता है कि पुलिस उसे लिखकर दे और कसम खाए कि उसे गोली नहीं मारी जाएगी और उसे सही सलामत जेल में लाया जाएगा। यह हंगामा काफी देर तक चला, इस दौरान वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में रिजवान को समझाकर उसका इलाज कराया गया फिर उसे जेल भेज दिया। बता दें, योगी राज में पुलिस यूपी में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। आलम यह है कि अब तो जेल में बंद अपराधी भी पुलिस की कार्रवाई से डर रहे हैं।

Advertisement