उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हमला करते हुए कहा कि वह पार्टी का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं. मंत्री ने उन्हें पागल भी कहा. स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द भी कहे, लेकिन उनकी शालीनता है कि उन्होंने पलटकर कोई जवाब नहीं दिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. मैनपुरी में मौर्य ने राहुल गांधी को पागल इंसान बताया और कहा कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले मौर्य ने कहा, ”राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं. यह पीएम नरेंद्र मोदी की शालीनता है कि उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया”. मौर्य ने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि कांग्रेस नेता देश के प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं”.
उन्होंने कहा, ”इस तरह की बचकाना हरकत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शोभा नहीं देती. विपक्षी पार्टी को इसकी चिंता होनी चाहिए क्योंकि इससे लोगों का गुस्सा और भड़केगा”. मौर्य ने कहा कि राहुल का ”बचकाना बर्ताव” हम सबने देखा, जब उन्होंने लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया था, एेसा तो कोई बच्चा भी न करे”. मौर्य ने यह भी कहा कि राफेल डील पर भ्रष्ट कांग्रेस का कैंपेन 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जीत से नहीं रोक पाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मुकदमा दर्ज करवाने वाला शख्स रेप के आरोप में पहुंचा जेल
हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देव व्रत बोले- विदेशी गायों का दूध पीने से आता है गुस्सा, बढ़ता है BP