Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शर्मनाक: यूपी में अवैध संबंधों के शक में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई, 6 गिरफ्तार

शर्मनाक: यूपी में अवैध संबंधों के शक में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई, 6 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां रिश्तेदारों ने एक महिला और एक युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर डाली. रिश्तेदारों का आरोप था कि महिला के उस युवक के साथ अवैध संबंध हैं. फिलहाल पीड़ित पति ने पुलिस में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
शर्मनाक: यूपी में अवैध संबंधों के शक में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई, 6 गिरफ्तार
  • September 30, 2018 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला को अवैध संबंधों के शक पर पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं महिला के साथ एक युवक की भी पिटाई की गई. इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बहराइच जिले के सत्तीजोरे गांव का है. जहां बीते सोमवार की रात शहाबुद्दीन नामक एक शख्स के कमरे में पड़ोस में रहने वाले रिजवान नामक एक युवक चार्जिंग के लिए लगा हुआ मोबाइल लेने के लिए वापस दाखिल हुआ. उस दौरान महिला भी कमरे में थी. अचानक शहाबुद्दीन के रिश्तेदार उस्मान खान और मकबूल ने रिजवान और महिला को अंदर कमरे में बंद कर शोर मचा दिया.

उस्मान खान और मकबूल ने आरोप लगाया कि रिजवान और महिला के बीच अवैध संबंध हैं. जिसके बाद दोनों की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं जब शहाबुद्दीन जब मुबंई से आनन-फानन में लौटा तो पत्नी ने पूरी आपबीती सुनाई. सारा मामला खुलकर शहाबुद्दीन पत्नी को लेकर पुलिस के पास पहुंचा और 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विवेक तिवारी मर्डर में कैसे मिलेगा इंसाफ, एफआईआर से सिपाही का नाम गायब !

शादी का झांसा देकर प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया नोएडा और फिर जहर देकर मार डाला

 

Tags

Advertisement